मनोरंजनMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य
मासिक धर्म पर फैले झूठ को खत्म करने के लिए ये कर रहे हैं अक्षय
मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को दूर करने और लोगों में जागरूकतता लाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने लखनऊ में रन4नाइन मैराथन की शुरुआत की।
Breaking stereotypes…at #Run4Niine with these biking queens, Biker Rani in Lucknow today. #HappyWomensDay pic.twitter.com/fGD3K9jqta
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 8, 2019
देखिए उत्तराखंड की खबरें बिलकुल नए अंदाज़ में Liveuttarakhand के Youtube चैनल पर।
लखनऊ में रन4नाइन मैराथन
अक्षय ने मैराथन में महिला बाइकर्स के एक समूह में शामिल होकर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बाइकर्स के साथ एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में फिल्म ‘पैडमैन’ के अभिनेता बाइक राइडर्स के साथ पोज देते देखे जा सकते हैं।
आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अक्षय ने पिंक पैंट्स को भी सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, ” रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए, इन बाइकर्स क्वीन्स के साथ रन4नाइन में। बाइकर रानी लखनऊ में।”