भारतीय वायु सीमा में घुसकर पाकिस्तानी विमान ने की बमबारी – PTI
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है और पुंछ और राजौरी में बम गिराए हैं। पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराने के बाद वापस लौट गए। लेकिन सरकार ने इस पाकिस्तानी हरकत की पुष्टि नहीं की है।
Airports in Leh, Jammu, Srinagar and Pathankot in high alert. Airspace suspended due to security reason. Many commercial flights on hold. pic.twitter.com/p7T3nw9ObN
— ANI (@ANI) February 27, 2019
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना की तरफ से एक्शन में आने के बाद विमान वापस लौट गया है। वहीं रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन विमान भारत में दाखिल हुए हैं।
पाकिस्तान की घुसपैठ के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर आम यात्रियों के विमानों को रोक दिया गया है। केवल सेना से जुड़े विमान मूवमेंट कर रहे हैं।