‘रोज मरते हैं लोग, शोक मनाना नॉनसेंस बात’ – मल्लिका दुआ के इस बेहुदा बयान पर लोग उन्हें दे रहें बद्दुआ
मल्लिका दुआ का अपने बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं। आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन ने एक बेहूदा बयान दिया है।
उनके बयान पर मल्लिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मल्लिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक VIDEO शेयर करने हुए कहा था कि कई लोग सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि पूरा देश रो रहा है आप कैसे खुशी से अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकते हैं। ये बातें सिर्फ मुझसे नहीं कही जा रही है। इस बारे में लोग प्रोटेस्ट करते नज़र आ रहे है।
” मैं यहां पूछना चाहती हूं कि हर रोज लोग भुखमरी, बेराजगारी, डिप्रेशन जैसी कई वजहों से मरते हैं। ऐसा सिर्फ हमारे देश में नहीं होता, पूरी दुनिया में लोग मरते हैं। तब क्या आप अपनी ज़िंदगी रोक देते हैं। क्या सिर्फ शोक मनाना ही हमारा काम है।” दुआ ने आगे कहा।
मल्लिका दुआ का ये वीडियो वायरल हो रहा है और वो इस विडियो के कारण जम कर ट्रोल भी हो रही हैं। कई कमेंट में मल्लिका दुआ को मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहै है।