BREAKING : जम्मू-कश्मीर में CRPF काफिले पर आतंकी हमले में 37 जवान शहीद, कई घायल
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना पर सबसे बड़ा हमला किया है। पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया है। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया है।
इस दौरान आईईडी धमाके में कई सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं और बहुत से जवान अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाका किया है।
जैश ए मोहम्मद के प्रवक्ता ने बताया कि यह फिदायीन हमला था। इसको अंजाम देने वाला ड्राइवर पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है। ड्राइवर का नाम आदिल अहमद उर्फ वकास है।
धमाके में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जवान के काफिले में सीआरपीएफ की करीब दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से अधिक जवान सवार थे। उरी हमले के बाद भारतीय जवानो पर यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।
CRPF काफिले पर आतंकी हमला UPDATES –
– 37 जवान हुए शहीद – 2500 जवानों का था काफिला
– आतंकियों की तरफ से फायरिंग भी हुई
– रिमोट से किया धमाका
– घात लगाकर बैठे थे आतंकी
– आत्मघाती हमला था, जैश ए मोहम्मद ने किया हमला
– आदिल अहमद डार ने किया था आत्मघाती हमला
– जैश ने ली जिम्मेदारी – 5 से 6 की संख्या में थे आतंकी