Main Slideउत्तर प्रदेशजीवनशैलीप्रदेश

ताजमहल की वो अनसुनी बातें, जो आपको किसी ने नहीं बताई होगी

ताजमहल की बनावट और इसका निर्माण हमेशा से लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो बहुत कम लोगों ने सुनी है।

taj mahal secrets
मीनारे एक दूसरे की तरफ झुकी हुई

ताजमहल की मीनारे एक दूसरे की तरफ झुकी हुई है। जब ताजमहल का निर्माण हो रहा था उस समय के इंजीनियरों ने बहुत दिमाग लगाया था। उन्होंने इन मीनारों को इस प्रकार से बनाया था कि वह भूकम्प आने पर मुख्य इमारत पर न गिरे।

लकड़ी पर बना है ताजमहल

ताजमहल की नींव एक विशेष प्रकार की लकड़ी पर रखी गयी थी। यह लकड़ी एक ऐसी लकड़ी है जो नमी सौंखती है। दोस्तों जिस स्थान पर ताजमहल का निर्माण करवाया जा रहा था उस स्थान की जमीन में काफी मात्रा में नमी मौजूद थी इसलिए उस स्थान पर जब नमी रहेगी तब तक ताजमहल मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।

taj mahal secrets

बिना मशीन के फव्वारे

ताजमल में लगे सभी फव्वारे एक साथ काम करते है। इन फव्वारों में कोई भी मशीन नही लगी हुई है। प्रत्येक फव्वारें के नीचे एक टंकी लगी हुई है जो एक निश्चित दबाव बनने के बाद पानी बाहर फेंकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close