सरकारी फरमान : अब घरों तक पहुंचेगी पेंशन, इस दिन से लागू हो जाएगी सुविधा
मध्य प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान के लिए ‘आपकी पेंशन-आपके द्वार’ व्यवस्था लागू करने जा रही है। इस नई व्यवस्था में उन पेंशनरों को विशेष सुविधा होगी जिनके आवास उनके खाते वाले बैंक से काफी दूरी पर हैं।
इस सुविधा में जिन पेंशनरों के खाते घर के नजदीक वाले बैंकों में हैं, उन्हें बैंक में परेशान न होना पड़े, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों को पेंशनरों के लिए ‘आपकी पेंशन-आपके द्वार’ व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी विभागों से कहा है कि समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण को सुविधाजनक बनाया जाए, जिससे हितग्राहियों को बैंकों में पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे पेंशनर जिनके आवास और बैंक के बीच दूरी ज्यादा है, उनके घरों तक पेंशन भेजने की व्यवस्था की जाए।