Main Slide
एक ऐसा राजपूत जिसने की 35 मुगल राजकुमारियों से की शादी, नाम सुनकर यकीन नहीं होगा
बप्पा रावल का जन्म 712 ई0 में ईडर में हुआ। बप्पा कालभोज के नाम से भी जाने जाते थे । बप्पा रावल 713-810 ई0 के गुहिल राजपूत राजवंश के सस्थापक थे । गुहिलादित्य राजवंश को सिसौदिया भी कहा जाता है।
मानमोरी को मारकर बप्पा ने गद्दी पर बैठकर शासन किया । जिस तरह से भारत के लिए अरब और मुगल काल थे । उससे भी अधिक बप्पा अरबों और मुगलों के लिए काल थे।जब मुहम्मद कासिम और अरबों ने चारों तरफ से धावे करने शुरु किए । तो बप्पा उनके लिए काल बन गए । बप्पा ने मुस्लिम देशों पर कई बार विजय प्राप्त किया । बप्पा ने अपने शासन काल के दौरान सिक्के जारी करवाएं थे।
जिनके ऊपर माला नीचे श्री बोप्प लेख के साथ बाई तरफ त्रिशूल और दाहिनी तरफ शिवलिंग और नंदी बनी है । बप्पा रावल की सौ रानियां थी जिनमें से 35 मुगलों की राजकुमारियां थी।