दूध उबलकर बर्तन से नीचे गिर जाए, तो आपके साथ हो सकती हैं ये बातें…
हम अक्सर कुछ घटनाओं से यह पता लगा लेते हैं कि भविष्य में हमारे साथ क्या होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र भी इन घटनाओं का पक्ष लेता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जितनी भी घटनाएं होती हैं वह किसी भी व्यक्ति के लिए फायदे, नुकसान, सफलता और असफलता के बारे में बता सकती हैं।लेकिन कई लोग इस पर विश्वास नहीं रखते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि घर में हुई कुछ अनचाही चीजें भी हमें कई सारी बातों का संकेत देती हैं। जैसे हाथ से किसी भी बर्तन का छूटना, कांच का टूटना या फिर दूध का उबलकर बर्तन के बाहर गिर जाने जैसी बातें हमें बहुत सारे संकेत देती हैं।
ऐसा ही है दूध का उबलकर बर्तन से बाहर गिरना। हम गैस पर दूध उबालने रख देते हैं और भूल जाते हैं। ऐसा भी कई बार होता है कि सही समय में हम गैस बंद ना करने के कारण दूध उबलकर बाहर गिर जाता है। कई लोग इसे बुरा मानते हैं, पर सच्चाई इससे परे है।
ठंडा दूध जब बर्तन से गिरता है वह अच्छा नहीं माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में दूध को गिरने को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। अगर उबलता हुआ दूध बाहर गिर जाता है तो वह शगुन होता है।ज्योतिष शास्त्र कहता हैं कि यदि दूध उबलकर बर्तन से बाहर गिर जाए तो समझ जाना चाहिए कि आपको कोई अच्छा समाचार मिलने वाला हैं।