अन्तर्राष्ट्रीयMain Slideतकनीकी

GOOGLE इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! जल्द बंद हो रही ये सर्विस

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन GOOGLE ने किया एक महत्वपूर्ण एलान। इस साल अपनी खास सेवा Google+ को बंद करने के लिए तैयार है गूगल। ई-मेल के ज़रिये इसके बंद होने की सूचना घर-घर पहुंचा रहा है। गूगल की ओर से भेजे जा रहे ई-मेल के अनुसार, 2 अप्रैल 2019 से Google+ बंद हो जाएगा और इस पर मौजूद सभी अकाउंट भी बंद हो जाएंगे।
googleगूगल की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि उसने दिसंबर 2018 में अपनी Google+ सेवा को बंद करने की घोषणा की थी। इस ईमेल में गूगल ने Google+ पर अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स का आभार जताया है।

साथ ही कहा है कि सभी यूजर Google+ पर अपलोड अपने फोटो और वीडियो डाउनलोड कर लें। गूगल ने सभी यूजर्स से 2 अप्रैल 2019 से पहले अपने फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए कहा है।

Report- Mansi Shukla

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close