मोदी सरकार आज कमाल कर रही है! अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए
1 फरवरी 2019 को मोदी सरकार की तरफ से पीयूष गोयल ने संसद में बजट पेश किया। यह बजट मोदी सरकार का Interim Budget है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट में मोदी सरकार के लिए वोटरों को लुभाने की चुनौती भी है। इसी क्रम में कंद्रीय सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मंथन योजना को पेश किया है।
FM Piyush Goyal: A pension scheme is being launched called Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan, to provide assured monthly pension of 3000 rupees per month, with the contribution of 100 rupees per month, for workers in unorganized sector after 60 years of age https://t.co/qFNr9BKHxR
— ANI (@ANI) February 1, 2019
पीयूष गोयल ने इस योजना की घोषणा की। इसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन स्कीम है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी, जिनकी उर्म 60 साल से ज्यादा है।
इस योजना के तहत उन श्रमिकों को 3000 रुपए प्रति माह की मासिक पेंशन दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को प्रति माह 100 रुपए बैंक में जमा करवाने होंगे।