केले और अंडे को एक साथ जमीन में दफनाने के बाद क्या होता है, जानकर हैरान रह जाएंगे
लोग पौधों की देखभाल करने के लिए और उनकी ठीक प्रकार से बढ़ोतरी के लिए खाद और पानी डालते हैं। लेकिन कभी-कभी खाद और पानी से भी पौधों को नुकसान हो जाता है। जिस कारण पौधे बढ़ते नहीं है और वो मुरझा जाते हैं। लेकिन हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके पेड़-पौधों में खाद डालने की ज़रूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस खास तरीके के बारे में –
जिस जगह आपको पौधा लगाना हो, आप उस जगह पर पहले एक गड्ढा कर लें और उस गड्ढे में एक केला और एक अंडा रख दें। उसके ऊपर से आप पौधे को रख दें और पानी डालकर मिट्टी से ठीक प्रकार से ढक दें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको पौधे में खाद डालने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसमें पौधा भी हरा-भरा रहेगा और तेजी से बढ़ने लगेगा।
अंडे और केले में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे को जरूरी चीजों की कमी को पूरा करते हैं। ये पौधे के लिए खाद का काम करते हैं। इस नुस्खे को अपनाने से पौधे का भी नहीं सूखते और सदा हरे-भरे रहते हैं।