अब BJP ने छेड़ा #5YearChallenge का जंग, कर रहा विरोधियों की बोलती बंद
इन दिनों सोशल मीडिया पर #10YearChallenge चल रहा है। इसी बीच राजनीतिक पार्टियों में भी अब इसने जगह बना ली है। यहां भाजपा सरकार ने सोशल मीडिया पर #5YearChallenge शुरू किया है। इसमें भी भाजपा सरकार यूपीए पर निशाना साधती हुई नजर आ रही है।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में चल रहे अर्ध कुंभ को साल 2013 और साल 2019 में आवंटित किए गए बजट पर भी फेसबुक पोस्ट किया गया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि- ‘साल 2013 में कुंभ के लिए 1300 करोड़ रुपए आवंटित किया गया था। साल 2019 में 4,200 करोड़ रुपए आंवटित किए गए हैं।’
बीजपी नेताओं ने मोदी सरकार के पहले की योजनाओं की तुलना और मौजूदा स्थिति में उनके काम की तुलना की है। बीजेपी ने अपने पिछले पांच साल के अभियान को ट्वीट करते हुए लिखा, “2018 में गैस कनेक्शन कवरेज बढ़कर 90 फीसदी हो गया, जो 2014 तक मात्र फीसदी था।”
2018 में गैस कनेक्शन कवरेज बढ़कर 90% हो गया, जो 2014 तक मात्र 55% था। #5YearChallenge pic.twitter.com/LnB4FAllHB
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 18, 2019
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार की तारीफ की और #5YearChellenge के तहत फोटो भी शेयर की।
The long overdue completion of a crucial project like the Bogibeel Bridge, along with transformational policies like Ayushman Bharat and Ujjwala Yojana symbolise the 360 degree makeover India has seen since 2014 #5YearChallenge pic.twitter.com/sHbHvpqFTD
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 18, 2019
बीजेपी ने ग्रामीण स्वच्छता अभियान के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “2014 तक भारत में केवल 38 फीसदी लोगों तक शौचालयों की पहुंच थी, जो 2018 में 95 फीसदी तक पहुंची।”
ग्रामीण स्वच्छता कवरेज: 2014 तक भारत में केवल 38% लोगों तक शौचालयों की पहुंच थी, जो 2018 में 95% तक पहुंची। #5YearChallenge pic.twitter.com/EEM7pW24SU
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 18, 2019
वहीं इन सबके बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी ट्वीट किया, “मोदी सरकार के नेतृत्व में हमने तकरीबन 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचाई है।”
India took a leap from decades of darkness to a brighter #NewIndia under the leadership of Prime Minister, Shri @narendramodi. Under his visionary premiership, all villages were electrified and we are nearing 100% household electrification too! #5YearChallenge pic.twitter.com/8n8OkpkFeH
— Amit Shah (@AmitShah) January 18, 2019
बीजेपी के इस चैलेंजिंग अभियान के बाद मशहूर कॉमेडियन कुणाल कुमारा ने जवाबी ट्वीट करते हुए तंज कसा और एक फोटो सांझा करते हुए लिखा, “रिश्तों के भी रूप बदलते हैं।”
*Rishto ke bhi roop badalte hain* pic.twitter.com/E2IyfKI2SE
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 18, 2019
कांग्रेस कार्यकर्ता हसीबा ने बीजेपी के #5YearChallange टिप्पणी की और लिखा कि राफेल की कीमत साल 2014 में 526 करोड़ थी और 2019 में 1680 करोड़ हो गई।
BJP's #5YearChallenge pic.twitter.com/PDXqDS3xQ3
— Hasiba 🌈 (@HasibaAmin) January 18, 2019
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 10 Year Challenge के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा। थरूर ने ट्विटर पर राम मंदिर के पत्थर की तस्वीर लगाई है और बताया है कि मंदिर जैसा कल था वैसा ही आज है। एक दूसरी तस्वीर में थरूर ने 2019 के बीजेपी हेडक्वार्टर की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिखाया कि बीजेपी ने हेडक्वार्टर तो बना लिया, लेकिन राम मंदिर नहीं।
#TenYearChallenge pic.twitter.com/5a8vOO7Zqh
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 17, 2019