Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश

नया बजट कैसा होगा, जनता से की वित्त मंत्री ने सीधी बात, मिलेगी बड़ी खुशखबरी

नए बजट के स्वरूप को लेकर सचिवालय के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने फेसबुक के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया।

उन्होंने बताया कि फेसबुक के ज़रिए एक घंटे के अंतराल में 1,127 लोगों से सीधा संवाद हुआ। कार्यक्रम में आए सभी प्रश्नकर्ताओं को लिखित में जानकारी दी जाएगी व विधानसभा बजट सत्र के बाद जनता से इसी प्रकार का संवाद कार्यक्रम किया जाएगा।सरकार का मानना है कि बजट किताबी न होकर जनता की इच्छाओं के अनुरूप हो।

युवाओं को रोजगार के प्रश्न पर वित्त मंत्री ने जानकारी दी, कि प्रदेश में सरकारी विभागों में कुल 2,17,000 पद हैं। जिनमें वर्तमान में 1,73,000 पद भरे हुए हैं।

सरकार द्वारा रिक्त पदों की पारदर्शिता से भर्तियों की जा रही है, लगभग 09 लाख 33 हजार सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत है। 2017-18 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3000 पदों को भर दिया गया है, तथा 1600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। लोक सेवा आयोग द्वारा भी भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है, हमारी सरकार द्वारा रोजगार कार्यालयों भर्ती मेले कराकर अशासकीय संस्थानो में रोजगार दिलाये गये है, तथा भारत सरकार से अनुरोध कर सेना द्वारा भर्ती मेले लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

” हमारी सरकार सरकारी नौकरियों से अलग रोजगार दिलाने के लिए युवाओं में स्किल डेवलपमेन्ट करने की अवधारणा से कार्य कर रही है, जिसके परीपेक्ष्य में इस वर्ष 13800 युवाओं को स्किल्ड किया जा चुका है तथा प्रक्रिया गतिमान है। 2018 में इन्वेस्टर समिट में 1.24 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं, जिसमें से लगभग 24 हजार करोड़ रु निवेश हो चुका है, इसमें भी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।” वित्त मंत्री ने आगे कहा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पलायन रोकने के लिए पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ इलाकों में मुलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है, और सरकार 250 की आबादी वाले गांवों को सड़क यातायात से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है और इसके अच्छे परिणाम भी मिले है, और गैर आबाद गांव की संख्या कम हुई है।

सरकार द्वारा गांवों के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए होम स्टे योजना शुरू की गई है। दूरस्थ इलाकों में चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के लिए 190 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से सुसज्जित किया जा रहा है तथा 2286 चिकित्सा से जुड़ी नौकरियों में नियुक्तियों की प्रक्रिया गतिमान है। सरकार हर गांव में यातायात संयोजन की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

एक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने बताया की राज्य में 3 मैदानी जनपदों का संकल घरेलू उत्पाद बढ़ा है, तथा पहाड़ी जनपदों में जी.डी.पी. रेट बढ़ाना हमारी सरकार की चुनौती है जिसको देखते हुए कृषि सेवाओं में सरकार द्वारा निवेश बढ़ाया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close