सांसों की बदबू से 10 मिनट में पता चलेगा कैंसर है या नहीं! जानिए लक्षण
कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसका सही समय पर पता ना लगने पर इंसान की जान चली जाती है। कई बार तो इसका पता तब चलता है, जब ये अंतिम स्टेज पर पहुंच जाता है। इसको देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक नई खोज की है जिससे लोगों को कैंसर का सही समय पर पता लगाया जा सकेगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मुंह के दुर्गंध से कैंसर का सही समय पर पता लगाया जा सकता है। इससे शुरुवाती स्टेज पर इसका पता लगाया जा सकता है और इलाज भी संभव हो सकेगा। शोधकर्ताओं ने बताया कि ब्रेथलाईजर टेस्ट से मुंह और सांस की दुर्गंध से अलग-अलग तरह के कैंसर का पता सही समय पर पता चल सकेगा।
हांलांकि अभी शोधकर्ता ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस टेस्ट से अलग-अलग तरह के कैंसर की कितनी जानकारी मिल सकती है। ब्रेथलाईजर में इंसान को 10 मिनट तर सांस लेनी होती है, जिससे सांस में मौजूद मोलेक्युल्स डिवाइस के जमा सके। इसके बाद इसका टेस्ट करके कैंसर का पता लगाया जा सकता है।