Main Slideखेल
भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर भड़के सुनील गावस्कर, जानिए क्यों
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच मेलबर्न में खेला गया, जिसमे भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद पोस्ट मैच शॉ एक्सट्रा इनिंग्स में भूतपूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भड़क गए। दरअसल, मैन ऑफ द मैच रहे यजुवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ 500 डॉलर दिए।
इसी बात पर सुनील गावस्कर भड़क गए और बोले की खिलाड़ियों के कारण है रुपए मिलते हैं। जब खिलाड़ी अपनी पूरी मेहनत से खेलता है तो उसको मात्र 500 डॉलर यानि की 25-30 हजार रुपए देना शर्मनाक है।
आपको बता दें कि जब एक गेंदबाज 05 विकेट लेता है तो वो 100 रन के बाराबर होता है। इसलिए 500 डॉलर देना लाजमीं नहीं था, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की लाज तो रखी होती।