Xiaomi, Realme जैसी ब्रांड को टक्कर देने के लिए Samsung लाने जा रहा है M सीरीज़
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनिया जैसे Xiaomi को कड़ी टक्कर देने के लिए स्मार्टफोन की एक अलग ही सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है।
इस सीरीज का नाम सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज होगा। सैमसंग की यह सीरीज 28 जनवरी को भारत मे लॉन्च होगी। सैमसंग का इस नई सीरीज को लॉन्च करने का एक मात्र मकसद है कि इस सीरीज के अंतर्गत लोगों को बेहतरीन फ़ीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे और Xiaomi, Realme जैसी ब्रांड को कड़ी टक्कर भी मिलेगी।
सैमसंग की गैलेक्सी M सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनके (सैमसंग गैलेक्सी M10, गैलेक्सी M20 और गैलेक्सी M30) फोन शामिल हैं।
इन तीनो ही स्मार्टफोन्स की कीमत अलग अलग होगी और यह तीनो ही स्मार्टफोन्स सस्ती कीमत पर लांच होंगे। सैमसंग की M सीरीज की बिक्री Amazon से शुरू होगी। गैलेक्सी M सीरीज की कीमत 10,000 रुपए के आसापास से शुरू होगी।