सीएम योगी की हत्या की साज़िश, पुलिस अधिकारियों के उड़े होश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हत्या की साजिश वाले एक फोन कॉल ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने तुरंत मस्तैदी करते दिखाते हुए पहले उनके सुरक्षा घेरे को आगाह किया गया और बाद में कॉलर की तलाश शुरू हुई। पूरी जांच खत्म होने के बाद कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
S K Gupta, SSP Gorakhpur: A call was received that a person could pose a threat to the security of the Chief Minister. Police detained the accused & during the investigation, it was revealed that the caller gave false info to frame one of his enemies. pic.twitter.com/WH3k8fqb1D
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2019
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी के हत्या की साजिश की सूचना फर्जी थी। साथ ही बताया कि सुबह 10 बजे अचानक कंट्रोल रूम में फोन कॉल आई कि खजनी के कनराई गांव निवासी लक्ष्मण यादव, सीएम योगी के वाहन को अपनी एक्सयूवी से उड़ाने की योजना बना रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को आगाह किया गया। साथ ही पहले फोन कॉल करने वाले युवक मनोज मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया और फिर बाद में लक्ष्मण को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया मनोज और लक्ष्मण दोनो अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोनों में इस समय थोड़ा अनबन चल रही है। यही वजह है की मनोज उसे फंसाने की कोशिश कर रहा था।
एसएसपी ने कहा है कि फर्जी सूचना देने वाले कॉलर मनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ ही उसके खिलाफ धारा 353 और 507 के तहत खोराबार थाने में केस दर्ज किया गया है।