Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मां ने दिया दो सिरों वाले एक बच्चे को जन्म, Hospital में देखने वालों की लंबी लाइन

आपने बच्चों को जन्म लेते तो देखा होगा, पर क्या कभी दो सिर वाले बच्चे को जन्म लेते देखा है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके दो सिर हैं। इस अनोखे करिश्में से डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। इस बच्चे को देखने के कारण अस्पताल में देखने वालों की काफी भींड लग गई है।
जैसै ही ये बात शहर में के लोगों के पता चली वैसे ही जंगल में लगी आग की तरह यह बात फैल गई। फिलहाल डॉक्टरों ने बच्चे के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। इस वक्त बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है और उसका वजन भी करीब 2.881 किलो का है। बच्चे की हालत देखकर उसकी मां समेत परिवार के अन्य सदस्य काफी परेशान हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक ये उनका पहला मामला है, जब उन्होंने दो सिर वाले बच्चे को जन्म लेते देखा है। पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि बच्चे की स्थिति ठीक है, लेकिन सिर के पीछे एक और सिर जैसा मांस का गोला होने के कारण बच्चे को परेशानी हो सकती है। फिलहाल हम वह मांस का गोला हटाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close