स्वास्थ्यMain Slideजीवनशैली

इन आसान उपायों से मिटाएं मन की घबराहट

घबराहट एक ऐसी मनोदशा है, जिसे मन से निकाल फेंकना बहुत मुश्किल होता है। बेचैनी की इस समस्या से जूझते इंसान की सेहत पर उसके घर की साज-सज्जा का निस्संदेह असर पड़ता है।

ऐसे में घर की नई साज-सज्जा से इंसान घबराहट से बच सकता है। घर के भीतर कुछ आकर्षक बदलाव कर घबराहट अपने-आप कम हो सकती है और पीड़ित मानसिक स्तर पर तंदुरुस्त रह सकता है। कुछ उपाय हैं, जिनपर नज़र डालिए…

वर्चुअल रैली करने के हाई कोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक

खुलापन जरूरी : चारदीवारी के अंदर होने का अहसास भी घबराहट को जन्म देता है। इसलिए खुली और हवादार जगह बनाने की सलाह दी जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि फर्नीचर के आइटम्स के बीच कुछ जगह हो, ताकि परिवेश में सुकून का अहसास हो। यह भी ध्यान रखें कि कमरे के एक-एक कोने की भारी साज-सज्जा से उलझन भरा अहसास होगा। इसलिए कमरे को मनमोहक चीजों से सजाएं जो आंखों को सुकून दे। आपकी जिन्दगी में कभी काम न आने वाली चीजों को कमरे से बाहर निकालकर छुटकारा पाएं। उनकी छंटनी और भीड़ कम करने का यह काम अपने-आप में तनाव दूर करने का बड़ा प्रयास साबित होगा।

घर के अंदर पौधे लगाएं : घबराहट दूर करने में पौधों और फूलों का बड़ा महत्व है। घर के अंदर उपयुक्त पौधे लगाने से तनाव दूर करने, कार्य क्षमता बढ़ाने और मन प्रसन्न रखने में बहुत मदद मिलती है। फूलों से घरों में जान आ जाती है और कमरे में उनकी खुशबू बनी रहती है। आप चाहें तो कमरे की छत से पौधों का बॉस्केट लटकने दें। कमरे के अंदर की हरियाली से जुड़कर आप तनाव कम कर सकते हैं। इसलिए घर को फूल-पत्तों से सजाने की सलाह दी जाती है।

बिस्तर आरामदेह और हल्का हो : घबराहट दूर करने वाले विभिन्न प्रयासों में एक चैन की नींद सोना है। इसलिए जरूरी है कि बिस्तर आपको आराम और सुकून का अनुभव दे। ऐसे में मैट्रेस (गद्दे) की गुणवत्ता महत्वपूर्ण हो जाती है। इसका स्पर्श और अनुभव सुखद हो तो आपको बेहतर नींद आएगी।

जिंदगी में रंग भर दें : रंगों का इंसान के जीवन पर बड़ा महत्व है। रंगों को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भिन्न होती हैं। कुछ लोगों के लिए ‘लाल’ क्रोध का रंग है और भड़कीला है तो कुछ अन्य इसे आराम और सुकून का रंग मानते हैं। पर रंगों का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव है। इसलिए मन को शांत रखने के लिए हल्के लाल रंगों का विकल्प चुनें और भड़कीले रंगों से परहेज करें।

सही रोशनी : रोशनी में हमारी अनुभूतियों को बड़ा करने की क्षमता है और यह विस्तार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में हो सकता है। प्राकृतिक रोशनी विटामिन-डी का भी अच्छा स्रोत है जो इंसान के शरीर के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए तनाव दूर करने का एक आसान उपाय शरीर में धूप लगाना है। हालांकि कमरे के अंदर मद्धम रोशनी हो तो यह अधिक सुखद और आकर्षक लगता है। इसलिए लैम्प, कैंडल और फेयरी लाइट की मदद से कमरे के अंदर सुकून का महौल तैयार करें।

इन आसान उपायों से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

#health #healthcare #mind #fitmind

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close