पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद, इस दिग्गज खिलाड़ी को बुलाया जा सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज हांसिल की। इस जीत के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच का आगाज को गया है। खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। इस धुरंधर बल्लेबाज की टीम में वापसी हो सकती है, जिसने खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी को सुबह 8.50 बडे खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम त्रृषभ पंत को टीम में शामिल कर सकती है। पंत के टीम में शामिल होने की वजह है टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना।
इसे भी पढ़ें- अब PUBG विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपए और OPPO SmartPhone
इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ने भी इसकी सलाह टीम इंडिया को दी है। उन्होंने कहा विकेटकीपर के तौर पर नहीं लेकिन एक बल्लेबाज की तरह उन्हें टीम में शामिल करना होगा। आपको बता दें कि ऋषभ पंत को उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शानदार 159 रन की पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले हमने सवर्णों को 10% आरक्षण तो दे दिया, लेकिन अभी इस पर…