Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

देवभूमि में जन्मी हर बेटी को मिलेगी BABY KIT, माताओं को मिलेगा खास उपहार

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट मे बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की मौजूदगी में मनाया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया,” जनपद में सरकारी अस्पतालों मे पैदा हुई हर बालिका को हर माह उद्योगों के सहयोगों से बेबी किट प्रदान की जाएगी।”

उन्होेंने बताया बेबी किट मे बेबी के लिए बेबी शोप, बेबी शैंपू, बेबी पावडर, बेबी लोशन, बेबी ऑयल, अच्छी गुणवत्ता का ब्लैंकेट व मां के लिए डेटाल हैंडवाॅश, 04 डेटाल शोप, सेनेटाईज़र भी शामिल है।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। प्रमुख सचिव उद्योग व ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने उपस्थित माताओं को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बेटो के बराबर ही मौका देने की अपील की है।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र ने बताया,” जनपद मे वर्ष 2018 मे कुल 9346 बालिकाओं ने जन्म लिया है जिसमे से दिसम्बर माह मे कुल 1,061 बालिकाएं पैदा हुई, इन सभी को बेबी किट प्रदान की जाएंगी। दिसम्बर माह मे यह किट रेकेट बैंकाईजर प्रा.लि. सितारगंज के सहयोग से दिया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close