सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगी…
पंजाब के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को सरकार ने एक बुरा समाचार दिया है। राज्य में अब सरकारी स्कूलों के टीचर खुद की अपनी मर्ज़ी से मेडिकल छुट्टी नहीं ले पाएंगे।
राज्य शिक्षा विभाग ने छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए अध्यापकों की मेडिकल की छुट्टी पर रोक लगा दी है। इससे टीचर खासा नाराज़ भी हैं।
शिक्षा विभाग ने यह अपने आदेश में यह कहा है कि अगर किसी अध्यापक को किसी कारण वश छुट्टी लेनी है, तो उसे सीनियर मेडिकल अधिकारी से छुट्टी के एप्लिकेशन पर साइन करवाकर उसे विभाग के डायरेक्टर से एप्रूव कराना होगा।
अगर कोई भी अध्यापक सरकार के इस आदेश का पालन न करते हुए पाया गया , तो उसका पूरे महीने का वेतन रोक लिया जाएगा।
अब तक टीचरों को सर्दी में बुखार या दूसरी सीज़नल बीमारियों पर छुट्टियां आसानी से मिल जाती थी, लेकिन सरकार के इस आदेश के बाद सरकारी स्कूलों के अध्यापक ऐसा नहीं कर पाएंगे।