सेहतमंद हर परिवार, महज़ 5 दिनों में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में 19,000 लोगों को मिला लाभ
उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने जानकारी दी है कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रदेश में 25 दिसम्बर को योजना के शुभारम्भ से अभी तक 19 हज़ार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं।
योजना में चिन्हित किए गए कई अस्पतालों में अभी तक 79 लोग अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की चिकित्सा सुविधा का लाभ ले चुके हैं।
मा. प्रधानमंत्री @narendramodi जी, आपने आयुष्मान भारत योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों को आरोग्य प्रदान करने का बीड़ा उठाया, आपकी प्रेरणा से हमने अटल जी की जयंती पर आज अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ किया है।स्वस्थ भारत,समृद्ध भारत के मिशन में हम हरदम आपके साथ हैं#AAUY
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 25, 2018
अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना’ में राज्य के सभी परिवारों को कवर किया है और इसमें कैशलैस ईलाज का प्रबंध किया है। इन्श्योरेंस में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए योजना को ट्रस्ट मोड में संचालित किया जा रहा है।
यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में दी जाएगी। आपात स्थिति में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिये सीधे भर्ती होने पर यह सुविधा मिलेगी।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के सूचारू रूप से संचालन के लिए सरकार ने सभी सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध करने का काम किया जा रहा है। इस योजना में कुल 1350 प्रकार के रोग अवस्थाओं से सम्बन्धित पैकेजों का चयन किया गया है।