Main Slideजीवनशैलीराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य

घुएं में हम हर साल उड़ा रहे 80 हज़ार करोड़ रुपए, बीड़ी लील रही ज़िंदगी

देश में बीड़ी पीने से करीब 80 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान होता है। टोबैको कंट्रोल नामक जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बीड़ी पीने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है और लोगों को समय से पहले मौत का सामना करना पड़ता है।

इस रिपोर्ट के लेखक रिजो एम. जॉन ने कहा,” भारत में पांच में से करीब एक परिवार को बीड़ी पीने से काफी खर्चों का सामना करना पड़ रहा है। तंबाकू और उससे शरीर को होने वाले नुकसान पर हो रहे खर्च के कारण करीब 1.5 करोड़ लोग गरीबी के हालात से गुजर रहे हैं।”

देश में बीड़ी पीने से करीब 80 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान होता है। ( फोटो – गूगल / Rediff.com )

इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बीड़ी पीने वाले 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या देश में 7.2 करोड़ है। इस रिसर्च के अनुसार, बीड़ी से वर्ष 2016-17 में सिर्फ 4.17 अरब रुपए का राजस्व मिला था।

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार बीड़ी से होने वाला नुकसान देश में स्वास्थ्य पर होने वाले कुल खर्च का दो फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया है है कि सीधे तौर पर बीमारी की जांच, दवाई, डॉक्टरों की फीस, अस्पताल, परिवहन पर होने वाला खर्च और परोक्ष खर्च में रिश्तेदारों का समायोजन व परिवार की आय को होने वाला नुकसान इसमें शामिल है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close