20 दिसंबर से पहले निपटा लें पैसों के लेन-देन के काम, लगातार 5 दिन बंद रहेंगे BANK !
अगर आपका काम बैंक में होना है, तो उसे 20 दिसंबर तक निपटा लें। क्योंकि अगले पांच दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ये बैंक किसी सरकारी छुट्टी के चलते नहीं बल्कि बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से बंद रहेंगे। दो दिन की हड़ताल के चलते देश भर के सरकारी बैंक पूरे पांच दिन बंद रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक – 21 दिसंबर (शुक्रवार) से ये बैंक बंद हो जाएंगे। इस दिन बैंक कर्मचारियों हड़ताल पर जाएंगे। 22 दिसंबर महीने का चौथा शनिवार है और नियमों के मुताबिक देश के सभी सरकारी की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर यानि कि रविवार को सभी सरकारी गैर सरकारी बैंको का अवकाश रहता है। जिसके बाद 24 दिसंबर को बैक खुलेगा और वहां रोज की तरह काम होगा। लेकिन उसके अगले ही दिन 25 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है। इस तरह 20 दिसंबर के बाद 26 दिसंबर तक सिर्फ एक दिन यानी 24 दिसंबर को बैंक में काम होगा।
20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच इन पांच दिनों में प्राइवेट बैंको का काम चलता रहेगा लेकिन 22, 23 और 25 दिसंबर को सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे।