मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद शिवराज ने जोड़ा अपने नाम के आगे ये शब्द
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद शिवराज ने अपना ट्विटर अकाउंट भी अपडेट कर दिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे से मुख्यमंत्री हटा दिया है। सीएम शिवराज की जगह एक्स सीएम शिवराजसिंह चौहान स्टेटस अपडेट किया है।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां दोहराईं। उन्होंने कहा, ‘न हार में, न जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही, वो भी सही।’ इससे पहले उन्होंने कहा कि अब मैं मुक्त हो गया हूं और हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
बता दें कि इन चुनावों में जहां भाजपा 109 सीटों पर सिमट गई वहीं कांग्रेस को 114 सीटें मिली है। बहुजन समाज पार्टी ने 2, समाजवादी पार्टी ने 1 और निर्दलीय ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है।