Chhattisgarh election results 2018 : कांग्रेस भारी बहुमत की ओर, 32 सीटों से पीछे बीजेपी
छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिहाज से आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है । छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था, जिसका रिज़ल्ट आज आने वाला है।
रुझानों में भारी बहुमत की ओर कांग्रेस दिखाई दे रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मारवाही में तीसरे स्थान पर हैं।
According to official ECI trends, former Chhattisgarh CM Ajit Jogi is at third position at Marwahi. BJP is leading and Congress at second ( file pic) #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/fhzR0IZIKl
— ANI (@ANI) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ में वोटों की काउंटिंग को देखते हुए यह साफ हो गया है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ सकती है। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा ,” वैसे तो 12 बजे ही नतीजे साफ हो पाएंगे, लेकिन शूरूआती रुझान से यह साफ हो गया है कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में ज़रूर आएगी और ऐसा ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।”
10:15 बजे तक छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 88 सीटों की वोटिंग की गिनती हुई है, जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा 24 सीटों से पीछे चल रही है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अजय बढ़त –
#ChhattisgarhElections2018 की काउंटिंग में 24 पर भाजपा है,तो 57 सीटों पर कांग्रेस आगे हैं।