IANS

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच बने हैरिस

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रियान हैरिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, हैरिस अब वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे। पंजाब की टीम पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी, जिसके बाद अब उसने अगले सीजन के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

पंजाब ने आईपीएल के 12वें सीजन के लिए ब्रैड हॉज की जगह माइक हेसन को टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन को फील्डिंग कोच जबकि ब्रेट हारोप को फीजियो नियुक्त किया है।

वहीं, श्रीधरन श्रीराम टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि प्रसन्ना रमन को हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया है।

पंजाब टीम के नए कोच हेसन ने कहा, “हैरिस और मैकमिलन जैसे बेहतरीन कोच टीम के लिए बहुत उपयोगी हैं। दोनों ने एक खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद उन्होंने कोचिंग में खुद को बेहतर तरीके से ढाला है। कोचिंग के लिए उनके साथ जुड़ना शानदार है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close