उत्तराखंड में महिला स्वास्थ्य की बेहतरी से जुड़ा एक और नया अध्याय
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने लगभग 7 करोड़ की लागत से नवनिर्मित महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में बेसमैंट के अलावा चार तल बनाए गए है। भवन में लिफ्ट के साथ ही रैम्प व मिनी ट्यूवैल का भी प्राविधान किया गया है।
इस मौके पर आयोजित समारोह में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” हल्द्वानी महिला चिकित्सालय जो 30 बैड का था उसका उच्चीकरण कर 100 बैड की क्षमता का कर दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का विशेष फोकस है अभी तक एक हजार डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है।”
प्रदेश के चिकित्सालयों में 75 प्रतिशत डाक्टरां की नियुक्तियां की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों मे आईसीयू (एसडीयू) जल्द ही बनाने जा रही है। इसके लिए 1 करोड 23 लाख की धनराशि शासन से स्वीकृत कर दी गई है। इससे अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं।
”टेली मेडिसन, टेली रेडियोलॉजी शुरूआत कर दी गई है इसके साथ ही पौढी जिले मे टेली कार्डियोलॉजी की भी शुरूआत कर दी गई है। सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है इसके साथ ही हल्द्वानी कैंसर हास्पिटल निर्माण के साथ-साथ 150 पदों की स्वीकृति कर दी गई है।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी महिला अस्पताल को 30 बैड से 100 बैड की क्षमता का करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा स्वास्थ सेवाओं के प्रति सरकार सजग है और इसका लाभ सबको मिले यह हमारी सरकार का प्रयास है।