Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

क्या पाकिस्तान नहीं, यूपी के अांबेडकर गांव का निवासी था आतंकी कसाब?

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जो सरकारी कामों की लापरवाही भी दर्शाता है। यहां मुंबई हमले का आतंकी अजमल कसाब का कथित तौर पर निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है। इससे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। साथ ही इस मामले से संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
UP में बना दिया आतंकी कसाब का निवास प्रमाण पत्र, अफसर भी हैरान मिली जानकारी के अनुसार मामला औरैया की बिधूना तहसील का है, जहां कसाब का जाति और निवास प्रमाण-पत्र जारी किया गया था। इस पर 21 अक्टूबर 2018 की तारीख पड़ी हुई है और स्थान अंबेड़कर गांव। कसाब के इस प्रमाण पत्रों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने ऑनलाइन आवेदक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

एसडीएम ने कहा, ‘बिधूना तहसील में अक्टूबर माह में किसी अज्ञात व्यक्ति ने निवास प्रमाण-पत्र के लिए आतंकवादी अजमल कसाब की तस्वीर के साथ आवेदन किया था। इसके बाद अधिकारियों ने तथ्यों की जांच किए बगैर 21 अक्टूबर को उसके नाम से निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया।’ प्रमाण पत्र में कसाब का जन्म स्थान बिधूना बताया गया है और माता-पिता के नाम के तौर पर मुमताज बेगम एवं मोहम्मद आमिर के नाम दर्ज हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close