CrimeMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

26/11 हमले पर अमेरिका का बड़ा ऐलान, मिलेगा 35 करोड़ रुपए का इनाम

मुंबई में हुए 26/11 हमले ने सबका दिल दहला दिया था। उस दर्दनाक घटना की यादें आज भी लोगों के ज़ेहन में हैं। आज इस हमले की 10वीं बरसी पर अमेरिका ने ऐलान किया है कि मुंबई हमले के गुनाहगारों की जानकारी देने वालों को 35 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Related imageअमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने खुद सोमवार यानि की आज भारत में हुए इस हमले को लेकर संवेदना जताई। इतना ही नहीं इस दर्दनाक हमले में अमेरिका के 6 नागरिकों की भी मौत हुई थी। साथ ही माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान को नसीहत भी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों पर पाकिस्तान की सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

अमेरिका ने कहा कि इस हमले से जुड़े आतंकियों को पाकिस्तान अभी तक पकड़ नहीं पाया है। गौरतलब है कि 10 वर्ष पहले आज ही के दिन 26 नवंबर 2008 को लश्कर के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर पूरी दुनिया को दहला दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close