जीवनशैली

कुत्ते आपकी गाड़ी का पीछा करें, तो ध्यान रखें ये छह बात

आप ये देखते होंगे कि कभी कभी कुत्ते अपने सामने से गुज़रती हुई गाड़ी पर अचानक हमला बोल देते हैं और उसका पीछा करते हैं। इस समय अधिकतर लोग डर जाते हैं या घबरा जाते हैं, लेकिन आप को इस स्थिति में बिलकुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप नीचे दी गईं कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप इस सिचुएशन में ज़रा सा भी नहीं घबराएंगे।

कुत्ते
कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप इस सिचुएशन में ज़रा सा भी नहीं घबराएंगे। तस्वीर – गूगल।

इन तरीकों से आप कुत्ते के अचानक हमले से बच सकते हैं –

– आप कभी भी डॉग से तेज नहीं दौड़ सकते। दौड़ लगाकर आप डॉग को अटैक करने के लिए और ज्यादा उकसा देते हैं। ऐसे में इस स्थिति में आप गाड़ी रोक दें या जहां कुत्तों का झुंड हो वहां गाड़ी की गति धीमी कर लें।

– जब आप एक जगह चुपचाप खड़े हो जाते हैं तो डॉग को आप से खतरा महसूस नहीं होगा और वो आप पर अटैक नहीं करेगा।

– इस स्थिति में भूल से भी कुत्तों से आंखे मिलाने की गलती न करें, क्योंकि इससे कुत्ते गुस्सा जाते हैं।

– अगर डॉग आप पर अटैक कर देता है तो डॉग की नाक, गले, बैक या सिर पर तेज वार करें।

– हेल्प के लिए जोर से चिल्लाएं। ऐसे में आसपास से निकल रहा कोई भी व्यक्ति आपकी आवाज सुनकर आपको बचाने आ सकता है।

– डॉग का सबसे बड़ा हथियार उसके दांत होते हैं। अगर आप किसी तरह उसकी गर्दन पकड़ लेते हैं तो फिर काफी हद तक बच सकते हैं।

#dogs #dogshabbit #dogattack #pets #peta

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close