राम मंदिर पर अमित शाह का बड़ा खुलासा-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही होगा निर्णय, जनवरी में होगा…
अयोध्या में राम मंदिर मामले पर देश भर के साधू-संत, युवा और शिवसेना से लेकर बाकी पार्टियां धर्म सभा के जरिए सरकार पर दबाव डालने की कोशिश कर रही हैं। इसी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद ही पार्टी और सरकार कोई फैसला लेगी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में 9 साल से चल रहा है। बीजेपी ने इस मामले को कभी टालने को नहीं कहा पर कांग्रेस ने मंदिर निर्माण पर सुनवाई टालने को कहा।
आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारा बस चलता तो अब तक मामला सुलझ गया होता। शाह ने सुप्रीम कोर्ट पर उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी में इस मामले में सुनवाई होगी और वो आशा करते हैं कि सब सही हो जाएगा।
इतना ही नहीं अमित शाह ने शिवसेना के राम मंदिर मामले में हस्तक्षेप करने पर कहा कि उद्धव ठाकरे अपने जन्म के बाद पहली बार अयोध्या आए हैं, आने दीजिए।