Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी
भारत में जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी दो पहियों वाली कार, कीमत बहुत ही कम, दिखने में लाजवाब
बरसात के मौसम में बाइक से सफर करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं आगर धूप है और बाइक का सफर करना है तो इसका दर्द सिर्फ सफर करने वाला बता सकता है। ऐसे में लोगों को इस दिक्कत से छुटकारा दिलाने के लिए जापान की कंपनी भारत में दो पहिया कार लांच करने का विचार बना रही है।
इस काम के लिए उसने भारत की एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला भी किया है। यह कार दिखने में एकदम टू व्हीलर तरह है लेकिन इसमें कार की तरह छत और दरवाजे दिए हुए होंगे।
इसे भारत में लॉन्च होने में 2020 तक का समय लग सकता है। जहां तक कीमत की बात करें तो यह तक़रीबन 1 लाख रूपए तक में भारत में उतारी जाएगी। साथ ही जापान को पेटेंट करा कर इस कार जैसी बाइक को भारत में लॉन्च करना होगा।