डु प्लेसिस ने दी ऑस्ट्रेलिया को सलाह, कहा-कोहली को गुस्सा मत दिलाना वरना…
भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इसी बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को कोहली से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ स्लेजिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, इससे कोहली को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
डु प्लेसिस ने सलाह दी कि सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोहली से टकराव से बचते हुए उनके खिलाफ मैदान पर चुपचाप खेलना चाहिए। डु प्लेसिस ने इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का भी उदाहरण दिया और कहा कि उनकी टीम ने कोहली के बल्ले को शांत रखने के लिए उनके खिलाफ चुप्पी साधने की रणनीति पूरी सीरीज़ में अपनाई थी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा।