Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

राष्ट्रीय प्रेस दिवस : ताकि बनी रहे ‘कलम’ की ताकत , पढ़िए सीएम उत्तराखंड का संदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) के मौके पर मीडिया से जुड़े सभी प्रेस प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा –
भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत की आजादी के आन्दोलन में भी प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के बाद नए भारत के निर्माण में भी मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत प्रेस की भूमिका और अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक मीडिया किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।
 राष्ट्रीय प्रेस दिवस न सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता और मजबूती का स्मरण कराता है, बल्कि यह दिन प्रेस की निष्पक्षता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति समर्पण का भी दायित्व बोध कराता है।
– त्रिवेंद्र सिंह रावत
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close