अन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैलीस्वास्थ्य

आ गया दुनिया का चार्ज होने वाला पहला Smart Condom, ये हैं इसके Features

टेक्नोलॉजी के इस युग में कुछ भी संभव है। इसमें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद अब मार्केट में आने वाला है Smart Condom। इसको सुन कर सबको हैरानी होगी, लेकिन ब्रिटेन की एक कंपनी का दावा है कि वो जल्द ही मार्केट में स्मार्ट-कंडोम लाने जा रही है। इसका नाम आई.कॉन है, जो सिर्फ ब्रिटिश कॉन्डोम्स नाम की कंपनी की वेबसाइट पर उप्लब्ध होगा।
Image result for using smart condomबता दें कि आई कॉन कोई कंडोम नहीं है, बल्कि एक रिंग है जो कंडोम के ऊपर फिट की सकती है। कंपनी के मुताबिक ये रिंग बेहद आरामदायक, वॉटर-रेज़िसटेंट और लाइटवेट है। इसे पहनने पर महसूस भी नहीं होता कि ये कंडोम के ऊपर मौजूद है।

इसमें एक नैनो-चिप और सेंसर लगा होगा और सेक्स से जुड़े सारे डाटा स्टोर कर लेगा। जिसके बाद में इसके एप के जरिए सेक्स की सारी जानकारी डाउनलोड की जा सकती है। ये डेटा यूज़र की सेक्सलाइफ से जुड़ी कई बातों को बताएगा। इसकी कीमत 5200 रुपए के करीब होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close