BIG-BREAKING : ‘अयोध्या में दो मंजिला राम मंदिर का निर्माण शुरू’ – विहिप
विश्व हिंदू परिषद ने राममंदिर निर्माण पर बड़ा बयान दिया है। विहिप ने कहा है कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण का काम शुरु हो चुका है। मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक कुल सवा लाख घनफुट पत्थरों को तराशा जा चुका है। इसी कड़ी में राजस्थान से मंगवाए गए पत्थरों को तराशा जाना अभी बाकी है। स्वर्गीय अशोक सिंघल की अगुवाई में राम मंदिर के तैयार हुए मॉडल में यह बताया गया है कि मंदिर 268 फुट लंबा,140 फुट चौड़ा और इसका शिखर 128 फुट ऊंचा होगा। यह मंदिर दो मंजिला होगा।
परिषद ने बताया राम मंदिर निर्माण में लगने वाले प्रथम तल के पत्थरों को तराशा जा चुका है और दूसरी मंजिल के पत्थरों को तराशे जाने का काम शुरू हो चुका है।
इसके साथ साथ यह भी बताया गया है कि मंदिर के हर तल पर 106 खंभे होंगे। भूतल पर लगे खंभे 16.5 फुट लंबे, खंभों के ऊपर 3 फुट मोटे पत्थर का बीम और उसके ऊपर एक फुट मोटी पत्थर की छत होगी।
feature photo credit – photoart