Main Slideव्यापार
महंगाई डायन के प्रकोप में आए लोग, दिवाली बाद थोक बाज़ारों पर दिखा असर
देश में अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। भारतीय थोक बाज़ारों की माने तो अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर 5.28 फीसद रही है।जबकि सितंबर महीने में यह दर 5.13 फीसद थी।
सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.13 फीसद रही थी। जून में थोक महंगाई दर बढ़कर 5.77 फीसद हो गई थी, यह महंगाई दर मोदी सरकार के कार्यकाल का सबसे सर्वोच्च स्तर है। बीते साल जुलाई (2017) में थोक महंगाई दर 1.9 फीसद रही थी।
अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) 3.31 फीसद पर रही। सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) 3.77 फीसद रही थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सोमवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए थे।
अक्टूबर महीने के लिए सीपीआई का यह आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के 3.67 फीसद के अनुमान से काफी कम है।