Main Slideराष्ट्रीय
SBI 30 नवंबर से बंद करने जा रही है ये बड़ी सुविधा, जल्दी पढ़ें खबर कहीं देर न हो जाए
SBI ग्राहकों के लिए एक बेहद ज़रूरी जानकारी सामने आई है। SBI अपना एक खास मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने जा रहा है। एसबीआई इसके पहले भी यह जानकारी सार्वजनिक कर चुका है।
एसबीआई का कहना है कि बैंक अब अपनी मोबाइल वॉलेट सुविधा बंद कर रहा है। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में लोगों को सूचित किया है कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy बंद कर दिया जाएगा।
मोबाइल वॉलेट SBI Buddy सुविधा वर्ष 2015 में SBI ने शुरू की थी। दिसंबर वर्ष 2017 तक एसबीआई वॉलेट सुविधा में 12.505 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर लाभ उठा रहे हैं। इस सुविधा में मास्टरकार्ड सर्विस प्रोवाइडर Accenture तकनीकी पार्टनर था। SBI से पहले HDFC पेजैप और ICICI पॉकेट नाम से अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर चुके हैं।