स्क्वॉश : घोषाल ने सालेम को हराकर जीता कोलकाता इंटरनेशनल
कोलकाता, 11 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के पुरुष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मिस्र के जाहेद सालेम को 3-2 से हराकर यहां रविवार को 30,000 की इनामी राशि वाले पीएस इवेंट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय खिलाड़ी ने सालेम को एक कड़े मुकाबले में 11-5, 8-11, 11-8, 11-13, 11-5 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। घोषाल ने तीन साल पहले यहां पूर्व विश्व नंबर-1 मारवान एल शोरबागी को हराकर इस टर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
घोषाल ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले गेम को आसानी से अपने नाम किया लेकिन सालेम ने शानदार वापसी की और दूसरे गेम में जीत दर्ज करते हुए मैच को पांच गेम तक ले जाने में कामयाब हुए।
घोषाल ने कहा, “मुकाबला बहुत कड़ा था। कुछ निर्णय ऐसे लिए गए जिन पर सवाल उठ सकता था इसलिए मैं थोड़ा परेशानी में था।”
भारतीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों दौरान रेफरी के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे।
उन्होंने कहा, “पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है। हमें सभी को ज्ञान देने की आवश्यकता है क्योंकि युवा खिलाड़ी मैच देख रहे हैं। जब हम खेलते हैं तब स्तर बेहतर होना चाहिए।”