Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

49 गेंदों पर शतक लगाने की हरमनप्रीत ने बताई बड़ी वजह, कहा- मजबूरी में किया…

कोई भी क्रिकेटर हो अगर मैदान पर वह अस्वस्थ है तो रन नहीं बना सकता। इसी वजह से क्रिकेटर असहनीय दर्द से बचने के लिए वह ड्रेसिंग रूम में लौट जाता है। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने हरमनप्रीत कौर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया और दौड़ने से बचने के लिए 8 छक्के जड़ दिए।
Related imageबता दें कि कप्तान हरमनप्रीत ने मात्र 51 गेंदों में नाबाद 103 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी के बदौलत भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रनों से जीत दर्ज की।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कही कि, ‘मैच से पहले वाले दिन मेरी पीठ में थोड़ी तकलीफ थी। सुबह मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, जब मैं मैदान पर आई तो थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कुछ जकड़न भी थी।’ उन्होंने आगे बताया कि मैच के दौरान जब मैं दौड़ने में अमसर्थ थी तो मैंने एक दूसरी योजना बनाई। उन्होंने कहा, ‘जब शुरू में मैं दो रन दौड़ रही थी, तो मुझे थोड़ी जकड़न महसूस हुई, फिजियो ने इसके बाद मुझे दवाई थी और स्थिति थोड़ी ठीक हुई।’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘इसके बाद मैंने सोचा कि काफी अधिक दौड़ने की जगह अगर मैं बड़े शॉट खेल पाऊं तो…क्योंकि आप जितना अधिक दौड़ेंगे जकड़न उतनी बढ़ेगी। इसके बाद मैंने जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) से कहा, ‘अगर तुम मुझे स्ट्राइक दोगी, तो मैं अधिक बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर सकती हूं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close