#TipuJayanti : बीजेपी के विरोध को अनदेखा कर टीपू जयंती मनाएगी कर्नाटक सरकार
सियासी उबाल के बीच कर्नाटक सरकार 18वीं सदी के शासक की जयंती मनाने जा रही है।शनिवार को टीपू सुल्तान की जयंती के मौके पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा कोडागू, हुबली और धारवाड़ में 10 नवंबर की सुबह 6 बजे से लेकर 11 नवंबर की सुबह 7 बजे तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
Madikeri: Security has been tightened in Madikeri in the light of a shutdown called in the town against #TipuJayanti celebrations being observed today. The shutdown has been called by various organisations, including BJP and Codava National Council. #Karnataka pic.twitter.com/AjPIIAzUiN
— ANI (@ANI) November 10, 2018
‘टीपू जयंती’ पर कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे समारोह के एक दिन पहले जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। पार्टी ने सरकार से जश्न समारोह को रद्द करने की अपील करते हुए बेंगलुरु, मैसूर और कोडागू में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया।
Karnataka: BJP workers and members stage protest in Bengaluru, opposing #TipuJayanti celebrations which will be observed in the state tomorrow. pic.twitter.com/tUK4NADGMP
— ANI (@ANI) November 9, 2018
कुमारस्वामी के ऐलान के बाद ही भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसी बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी डॉक्टर की सलाह के मद्देनजर अगले 3 दिन तक किसी आधिकारिक समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।