IANS
अमेरिकी डॉलर में मजबूती
न्यूयॉर्क, 9 नवंबर (आईएएनएस)| यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी दो दिवसीय नीति बैठक में ब्याज दर को स्थिर रखने का फैसला किया जाने के बाद अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले उछाल देखा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1454 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.1356 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3146 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3049 डॉलर पर पहुंच गया।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7285 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7249 डॉलर पर पहुंच गया।
फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में बाजार अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सर्वसम्मति से वोट किए जाने के बाद फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को ब्याज दर स्थिर रखने की घोषणा की।