न्यूयॉर्क सिटी मैराथन ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क, 6 नवंबर (आईएएनएस)| न्यूयॉर्क सिटी मैराथन में रविवार को कुल 52,812 धावकों ने रेस को पूरी की। यह एक विश्व रिकार्ड है। इस मैराथन के 2016 संस्करण में 51,394 लोगों ने फिनिश लाइन पार किया था।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आयोजन समिति की ओर से जारी बयान में संगठन ने न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग को उनके योगदान और विश्व की सबसे बड़ी मैराथन में सेवा देने के लिए धन्यवाद भी किया।
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग ने इथियोपिया की एथलीट लेलीसा डेसीसा, केन्या की मैरी केटनी, अमेरिका के डेनियर रोमानचुक और स्विट्जरलैंड की मैनुएला स्कार की ओर से आधिकारिक फिनिश लाइन टेप दी गई।
डेसिसा ने पहली बार इस मैराथन में खिताबी जीत हासिल की है, वहीं केटनी चौथी बार विजेता बनकर उभरी हैं।
इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 20 वर्षीय रोमानचुक अमेरिका के सबसे युवा एथलीट हैं, जिन्होंने व्हीलचेयर श्रेणी में इस मैराथन को जीता है। स्कार ने महिला वर्ग में लगातार दूसरी बार पुरस्कार जीता है।