EXCLUSIVE : भारत की इस विशेष जगह पर दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दीपावली के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने धाम पर अच्छे इंतज़ाम के लिए अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ धाम दौरे के सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली गई है। वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर तक के मार्ग से लगातार बर्फ हटाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 7 नवम्बर 2018 को सुबह 9ः45 पर केदारनाथ धाम पहुचेंगे। श्री केदारनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री स्थलीय पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में पुर्ननिर्माण कार्यों से संबंधित एक वीडियो प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि बर्फ गिरने से पूरी केदारपुरी बहुत मनमोहक व आकर्षक हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आगमन की सभी तैयारियां फुलप्रूफ की जाए।