Uncategorized
जानिए आखिर क्यों कहा जाता है Diwali की रात को तंत्रशास्त्र की कालरात्रि
दिवाली को सुख-समृद्धि का पर्व माना जाता है, लेकिन इस दिन को तंत्र शास्त्र के लिए भी के अहम माना जाता है। इस दिन अमावस्या को कालरात्रि भी माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन तांत्रिक और अघोरी शक्तियां इस दिन अपने चरम पर होती हैं। कहते हैं इस दिन तांत्रिक साधना विशेष फल देती हैं। यही नहीं दिवाली की रात इन सबसे खास शक्तिशाली मानी जाती है और इस दिन तंत्र विद्या की कालरात्री होती है।
दिवाली के दिन जब सूर्य अस्त हो चुका हो और चंद्रमा भी अमावस्या के कारण निस्तेज हो जाए, तो उस समय तंत्र शक्ति सबसे तेज़ हो जाती है। इसी दिन कई स्थानों पर दिवाली पर तांत्रिक अनुष्ठान किया जाता है।