अमेरिकी सेना ने नियमावली में भेदभावपूर्ण भाषा के लिए खेद जताया
वाशिंगटन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सेना ने सऊदी अरब में तैनात जवानों के लिए प्रस्तुत की गई नियमावली में भेदभावपूर्ण भाषा के लिए खेद जताया है। सऊदी राज्य के संस्कृति और परंपराओं के बारे में नए तैनात जवानों को जानकारी देने के लिए जून 2018 गाइड तैयार की गई है। इसके एक पैराग्राफ में कहा गया है कि राज्य की आबादी में कुछ अश्वेत लोग भी पाए जा सकते हैं।
केंद्रीय कमान के प्रवक्ता बिल उर्बन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हम अपनी वेबसाइट पर बिना विस्तृत समीक्षा के पोस्ट की गई अनुचित सामग्री के लिए खेद प्रकट करते हैं और इससे किसी को तकलीफ पहुंची हो तो क्षमा मांगते हैं।
उर्बन ने कहा, “जैसे ही हमें सामग्री के बारे में सूचना मिली, हमने दस्तावेज को हटा दिया और कार्यालय को संशोधन के लिए लौटा दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमान अनुचित सामग्री के लिए दूसरे प्रशिक्षण सामग्री की समीक्षा करेगा।
इस अपमानजनक शब्द को कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने सामने लाने का कार्य किया। उन्होंने अपने शो में इसका मजाक उड़ाया, “ओह अमेरिका, अपने उबाऊ, तकनीकी नियमावली में किसी तरह से नस्ली दिखने का प्रयास कर रहा है।”