धनतेरस के दिन क्यों ज़रूरी है धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा, जानिए पूरी विधि
इस साल 12 और 13 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा, धनदेरस से दिवाली के त्यौहार की शुरूआत हो जाती है। इस धनतेरस को कई तरह के संयोग बन रहे हैं जो की आपके परिवार के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं धनतेरस पर होने वाली विशेष पूजा के बारे में।
धनतेरस पर धन्वंतरि और कुबेर देवताओं की पूजा होती है। इस पूजा को इसके काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि ये दोनों ही देवता धन के प्रमुख भगवान माने जाते हैं।
क्या है सही पूजा विधि –
– धन्वंतरि और कुबेर देवताओं की पूजा के लिए एक मिट्टी का छोटा सा हाथी बना लें।
– हाथी की मूर्ति पर तिलक करें और एक चार मुह वाला दीपक जलाएं।
– धनतेरस के दिन खरीदे गए सामान को इस पूजा स्थल के सामने रख कर उसपर चंदन लगाकर अक्षत चढ़ाएं।
– एक पान क पत्तें पर स्वास्तिक बना कर एक सुपारी रख साथ ही भगवान गणेश की पूजन करें।
– पूजा के बाद इस पत्ते को अपने तिजोरी में रखना न भूलें।
#HappyDiwali #deepawali #dhanteras #deepawali2020