टीम इंडिया में जगह ना मिलने की वजह से पाकिस्तान से खेलेगा ये दिग्गज भारतीय गेंदबाज
IPL में खेलने वाले गेंदबाज प्रवीण तांबे खेलेंगे पाकिस्तान की टीम की तरफ से
IPL में खेलने वाले 41 साल के गेंदबाज प्रवीण तांबे ने साल 2013 तक कोई बड़े मैच नहीं खेले थे, लेकिन बाद में राहुल द्रविड़ ने 2013 में उन को आईपीएल में खेलने का मौका दिया। उसके बाद तांबे का राजस्थान रॉयल्स के लिया चुना गया।
मौजूदा समय में इस खिलाड़ी की उम्र 47 साल की है, लेकिन क्रिकेट खेलने का जूनून अभी खत्म नहीं हुआ है। इनकी बात करें तो इन्होंने 2013 में 33 आईपीएल मैच खेले जिसमें 28 विकेट लिए। पिछले दो सत्र की बाद करें तो उन्होंने एक मैच भी नहीं खेला। ऐसें में अब ये खिलाड़ी टी 10 क्रिकेट लीग में पकिस्तान की टीम कराचियंस के लिए खेलेगा।
प्रत्येक तरफ 10 ओवर का मैच खेला जाएगा, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें आठ टीमों का ग्रुप होगा। साथ ही इस टूर्नामेंट के सारे मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। ईइन मॉर्गन के नेतृत्व में केरल किंग्स टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन के रूप में जाएंगे।